A Step away to 50 Years of Durga Puja @ Meerapur, Allahabad
Golden Jubilee Puja
आरम्भ सबसे महत्वपूर्ण है, किसी भी नई चीज की शुरुआत बहुत सी बाधाओं को पार करने के बाद ही संभव हो पाता है। आज अपने स्वर्ण जयंती वर्ष से एक कदम दूर खड़ी मीरापुर बारवारी दुर्गा पूजा कमेटी अपने सभी संस्थापक सदस्यों का ह्नदय से आभार व्यक्त करती है जिनके इलाहाबाद के दक्षिण भाग में मीरापुर क्षेत्र में दुर्गा पूजा आरम्भ करने का विचार ने तमाम बाधाओं को पार करते हुए सन 1976 में डी. ए. वी. इण्टर कालेज के हाल में शारदीय शक्ति अराधना की नींव डाली। स्व. श्री हीरा लाल बनर्जी प्रथम अध्यक्ष, स्व. श्री धीराज राय प्रथम महा सचिव बने और श्री निर्मल चंद्र रॉय को प्रथम कोषाध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।
हमारी समिति के सभी सदस्यों, मीरापुर क्षेत्र वासियों और हमारे सेवा प्रदाता, विज्ञापन प्रदाता या हमसे किसी भी माध्यम से जुड़े प्रयागराज के समस्त नागरिकों से विनम्र निवेदन है कि आने वाले वर्षों में भी इसी तरह अपना सहयोग बनाये रखते हुए हमारे युवा साथियों का उत्साह वर्धन करते रहे। आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि देवी माता के आशीर्वाद एवं आप सब के सहयोग से हम 2025 में होने वाले स्वर्ण जयंती दुर्गोत्सव का सफल आयोजन कराने में सक्षम होंगे।